चेन्नई, 10 अक्टूबर (आईएएनएस)। केरल के राज्यपाल पी. सदाशिवम ने सोमवार को कहा कि तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता को जल्द अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है।
सदाशिवम ने संवाददाताओं से कहा, “सभी विशेषज्ञ डॉक्टरों ने हमें बताया कि उपचार का अच्छा असर हुआ है और उन्हें बहुत जल्द अस्पताल से छुट्टी मिलने की संभावना है। वह राज्य का प्रशासन भी संभालेंगी।”
केरल के मुख्यमंत्री पी.विजयन के साथ अपोलो अस्पताल का दौरा करने के बाद राज्य के राज्यपाल ने यह प्रतिक्रिया दी। जयललिता गत महीने अपोलो अस्पताल में भर्ती हुई थीं।
विजयन ने कहा कि उन्होंने और राज्यपाल ने केरल के लागों की ओर से जयललिता को शुभकामनाएं देने और उनके जल्द ठीक होने की कामना को लेकर यहां आने का निर्णय लिया था।
उन्होंने कहा, “हमें डॉक्टरों से सकारात्मक सूचनाएं मिलीं। उन लोगों ने कहा कि वह जल्द ठीक हो जाएंगी।”
विजयन कोझिकोड से यहां पहुंचे, जबकि सदाशिवम तिरुवनंतपुरम से आए। चेन्नई हवाई अड्डे पर राज्यपाल ने मुख्यमंत्री के आने का इंतजार किया और दोनों एक ही कार में सवार होकर अस्पताल के लिए रवाना हुए।