पटना, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बिहार के रक्सौल में भारत-नेपाल सीमा से दो पाकिस्तानी समेत पांच संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह जानकारी मंगलवार को दी।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “एनआईए ने गिरफ्तार संदिग्धों से पटना के महत्वपूर्ण जगहों का एक मानचित्र बरामद किया है।”
पुलिस के अनुसार, एनआईए और खुफिया ब्यूरो (आईबी) की टीम संदिग्धों से उनकी योजनाओं के बारे में अधिक जानकारी हासिल करने के लिए पूछताछ कर रही है।
उल्लेखनीय है कि अगस्त, 2013 में इंडियन मुजाहिदीन के प्रमुख यासीन भटकल को बिहार के पूर्वी चंपारण के रक्सौल से गिरफ्तार किया था।