Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 महाराष्ट्र में मुंडे की बेटियों का जोरदार शक्ति प्रदर्शन (लीड-1) | dharmpath.com

Thursday , 15 May 2025

Home » भारत » महाराष्ट्र में मुंडे की बेटियों का जोरदार शक्ति प्रदर्शन (लीड-1)

महाराष्ट्र में मुंडे की बेटियों का जोरदार शक्ति प्रदर्शन (लीड-1)

अहमदनगर (महाराष्ट्र), 11 अक्टूबर (आईएएनएस)। पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत गोपीनाथ मुंडे की पुत्री एवं महाराष्ट्र में मंत्री पंकजा मुंडे तथा उनकी सांसद बहन प्रीतम मुंडे ने दशहरा के मौके पर मंगलवार को जोरदार तरीके से अपनी ताकत दिखाई। इसे पिछड़े वनजारी समुदाय के नेता दिवंगत गोपीनाथ मुंडे की राजनीतिक विरासत को बरकरार रखने से जोड़कर देखा जा रहा है।

मराठवाड़ा क्षेत्र के अहमदनगर-बीड जिले की सीमा पर स्थित पहाड़ी पर भगवानगढ़ मंदिर में मुंडे बहनों ने प्रतीकात्मक रूप से शक्ति प्रदर्शन किया।

अनुमान के मुताबिक, आयोजन में राज्य भर के सात-आठ लाख से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया, जिससे मुंडे बहनों, खासकर पंकजा को खासा संबल मिला। पंकजा का भगवानगढ़ मंदिर के मुख्य पुजारी महंत नामदेवशास्त्री सनाप के साथ बीते कुछ हफ्तों से विवाद चल रहा है।

विवाद उस वक्त शुरू हुआ था, जब मंदिर के प्रबंधन ने पंकजा को मंदिर में होने वाली सालाना दशहरा रैली करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया। पंकजा मुंडे के समर्थकों ने कहा कि मंजूरी मिलनी चाहिए, क्योंकि उनके पिता ने अपने समर्थकों को यहां से 20 वर्षो तक संबोधित किया था।

बाद में, मंदिर के नीचे एक रैली को संबोधित करते हुए पंकजा ने राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) तथा शिवसेना को चुनौती देते हुए पूछा कि आखिर क्यों हर जगह दलितों को अपमान का सामना करना पड़ रहा है। पंकजा भाजपा-शिवसेना गठबंधन सरकार में ही ग्रामीण विकास मंत्री हैं।

उन्होंने कहा, “दलितों को न्याय क्यों नहीं मिलना चाहिए? यदि उन्हें न्याय नहीं मिलना है, तो फिर सत्ता का मतलब क्या है?”

भारी भीड़ को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “यह एक राजनीतिक रैली नहीं, बल्कि संत भगवान बाबा के आशीर्वाद से एक सामाजिक सभा है। हम सत्ता में आपके लिए और आपके कारण आए हैं। मैं शासकों को यह बात भूलने नहीं दूंगी। अब आप देखिए, जनता किसका समर्थन कर रही है।”

राज्य में मराठा व अन्य जातियों की रैलियों के संदर्भ में पंकजा ने कहा कि यह दुखद है कि अब मराठा आरक्षण के लिए जातियों के नाम पर रैलियां हो रही हैं।

अपने पिता की भावभंगिमा की याद दिलाते हुए उन्होंने कहा, “मैं आपकी नेता नहीं हूं। मैं आपकी मां हूं। मैं जाति, दहेज, कन्या भ्रूण हत्या रूपी दानव का अंत करना चाहती हूं।”

बिना किसी का नाम लिए अपनी रैली से कानून-व्यवस्था को होने वाली संभावित परेशानी पर हालिया विवाद का संदर्भ देते हुए उन्होंने कहा, “क्या मैं आतंकवादी हूं या कोई गुंडा? मैं आपकी तरह ही श्रद्धालु हूं। जब मैं अपने पिता की अस्थियां लेकर मंदिर आई थी, तब मैं संत भागवान बाबा की बेटी थी। मैंने अपना अभिमान त्यागा और आपको यहां संबोधित करने के लिए आज नीचे उतरी।”

इस दौरान, प्रीतम मुंडे व महादेव जनकार सहित कई अन्य वक्ताओं ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) को आड़े हाथ लिया और महाराष्ट्र विधान परिषद के अध्यक्ष और अपने चचेरे भाई धनंजय मुंडे को ‘गद्दार’ करार दिया। उन्होंने कहा कि धनंजय ने पंकजा मुंडे का राजनीतिक कैरियर समाप्त करने का ठेका लिया हुआ है।

इसके तुरंत बाद धनंजय मुंडे ने जवाब देते हुए कहा कि वह सही समय पर इसका जवाब देंगे।

इससे पहले दिन में, पंकजा एक हजार गाड़ियों के काफिले के साथ बीड से भगवानगढ़ पहुंचीं। रास्ते में उनके हजारों समर्थक काफिले में शामिल होते गए। वह मंदिर के पास हेलीकाप्टर से उतरीं और अपने कुछ समर्थकों के साथ उन्होंने संत भगवान बाबा का दर्शन किया।

उनके साथ उनके पति अमित पाल्वे और अन्य सहयोगी दलों के पिछड़ी जातियों के कई नेता थे।

मंदिर में पंकजा ने महंत से मुलाकात नहीं की। महंत ने कहा था कि पूजा के लिए मंदिर में उनका स्वागत है, लेकिन उन्हें यहां बोलने की इजाजत नहीं है।

इस शक्ति प्रदर्शन ने राजनीतिक हलकों में खलबली मचा दी। पूर्व मंत्री व भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एकनाथ खडसे ने पंकजा मुंडे का समर्थन किया है।

खडसे ने कहा, “मैं पंकजा ताई (पंकजा बहन) के साथ हूं। यह ‘शक्ति प्रदर्शन’ नहीं बल्कि ‘भक्ति प्रदर्शन’ है।”

महाराष्ट्र में मुंडे की बेटियों का जोरदार शक्ति प्रदर्शन (लीड-1) Reviewed by on . अहमदनगर (महाराष्ट्र), 11 अक्टूबर (आईएएनएस)। पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत गोपीनाथ मुंडे की पुत्री एवं महाराष्ट्र में मंत्री पंकजा मुंडे तथा उनकी सांसद बहन प्रीतम अहमदनगर (महाराष्ट्र), 11 अक्टूबर (आईएएनएस)। पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत गोपीनाथ मुंडे की पुत्री एवं महाराष्ट्र में मंत्री पंकजा मुंडे तथा उनकी सांसद बहन प्रीतम Rating:
scroll to top