काबुल, 12 अक्टूबर (आईएएनएस)। अफगानिस्तान में सुरक्षा बलों ने कई दिनों के संघर्ष के बाद तालिबान आतंकवादियों को कुंदुज से खदेड़ते बुधवार को शहर को फिर से अपने अधिकार क्षेत्र में ले लिया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, एक अधिकारी ने बताया कि बड़ी संख्या में हताहत होने के बाद तालिबान लड़ाके क्षेत्र छोड़ने पर मजबूर हो गए और पूरे शहर को सरकारी बलों ने अपने नियंत्रण में ले लिया।
तालिबान आतंकवादियों ने तीन अक्टूबर को कुंदुज शहर के प्रमुख हिस्सों पर कब्जा कर लिया था, जिसके बाद सरकारी बलों को जवाबी हमले शुरू किए।
अधिकारी ने बताया, “आतंकवादियों को भगाने के लिए जवाबी हमले की शुरुआत के बाद से 200 से अधिक तालिबान आतंकवादी मारे जा चुके हैं और 300 से अधिक घायल हुए हैं।”
उन्होंने कहा कि तालिबान लड़ाकों के शव सड़कों पर पड़े हुए हैं।
अधिकारी के अनुसार, कुंदुज में तालिबान के हमले और आतंकवादियों को खदेड़ने के लिए की गई जवाबी कार्रवाई में 20 से अधिक पुलिसकर्मियों की मौत हो गई, जबकि 45 अन्य घायल हो गए।
तालिबान की ओर से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।