ब्यूरो ऑफ द रॉयल हाउसहोल्ड ने बुधवार को एक बयान कहा, “नरेश का रक्तचाप मंगलवार को भी कम रहा। उनकी धड़कन तेज रही और रक्त अधिक अम्लीय था।”
रक्त की जांच में पता चला है कि नरेश वायरस से संक्रमित थे और उनका लिवर ठीक से काम नहीं कर रहा था।
बयान में कहा गया कि चिकित्सकों ने रक्तचाप में सुधार के लिए दवाओं का इस्तेमाल किया और उन्हें वेंटिलेटर पर कंटिन्यूअस रीनल रिप्लेसमेंट थेरेपी (सीआरआरटी) दी।
बयान के अनुसार, “वह अब भी अस्थिर हालत में हैं। चिकित्सक उनकी हालत पर नजर बनाए हुए हैं।”
थाईलैंड की सरकार ने जनता से परेशान न होने और सोशल मीडिया पर नरेश से संबंधित अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की।