जयपुर, 13 अक्टूबर (आईएएनएस)। रणजी ट्रॉफी के पहले दौर के मैच में कप्तान सुरेश रैना की अनुपस्थिति में हार झेलने वाली उत्तर प्रदेश की टीम नए कप्तान एकलव्य द्विवेदी के नेतृत्व में गुरुवार को दूसरे दौर की अच्छी शुरुआत नहीं कर पाई।
सवाई मानसिंह स्टेडियम में चल रहे इस मैच के पहले दिन बंगाल ने तीन विकेट पर 288 रन बनाकर मजबूत स्थिति हासिल कर ली है।
उत्तर प्रदेश के लिए सिर्फ अंकित राजपूत ही विकेट हासिल कर सके।
टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी बंगाल ने अभिमन्यू ईश्वरन (नाबाद 123) के दम पर ठोस शुरुआत की। हालांकि सायन मोंडल (30) अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल सके।
ईश्वरन ने मोंडल के पवेलियन लौटने के बाद सुदीप चैटर्जी (73) के साथ दूसरे विकेट के लिए 132 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को 200 के करीब पहुंचा दिया। ईश्वरन ने अग्नीव पान (51) के साथ भी 86 रनों की साझेदारी की और बंगाल को मजबूत शुरुआत प्रदान की।
अग्नीव हालांकि दिन का खेल खत्म होने से ठीक पहले अंकित की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो पवेलियन लौटे।
241 गेंदों में 18 चौकों की मदद से शतक बनाकर नाबाद रहे ईश्वरन का साथ देने कप्तान मनोज तिवारी उतरे। मनोज अभी बस अपना खाता खोल सके हैं।