मुंबई, 14 अक्टूबर (आईएएनएस)। मीरा नायर की लघु फिल्म ‘आजाद’ इस महीने के अंत तक मामी (18वें मुंबई फिल्म महोत्सव) में प्रीमियर के लिए तैयार है।
साक्षी तंवर और अतुल कुलकर्णी अभिनीत फिल्म में पिता-पुत्र के बिगड़े रिश्तों के ताने-बाने को दिखाया गया है।
लेखक व निर्देशक राहुल वी. चित्तेला की लघु फिल्म ‘शोर से शुरुआत’ नाम की फिल्म के एक हिस्से के रूप में दिखाई जाएगी।
मास्टर कट पिक्चर्स के बैनर तले अंतरा बनर्जी और नावेद फारूकी निर्मित फिल्म में सिद्धार्थ मेनन और नंदू माधव भी हैं।
अतुल ने अपने बयान में कहा, “लघु फिल्म के प्रारूप में ‘आजाद’ मेरा पहला प्रयास है। फिल्म जो हम कहना चाहते हैं, हम जो महसूस करते हैं उसे करने का अधिकार मिलना, लोकतंत्र में विश्वास और स्वतंत्रता की अवधारणा के संबंध में मेरे आदर्शो के करीब है।”
अभिनेता ने कहा कि वह मामी में फिल्म का प्रीमियर होने से उत्साहित हैं।
चित्तेला ने फिल्म के निर्माण के बारे में कहा कि फिल्म का कोई बजट नहीं होना निराशाजनक है। इस विचार की शुरुआत हमारा मूवी के जरिए सात जाने-माने निर्देशकों को बोर्ड में शामिल करने और उनसे लघु फिल्म बनाने के लिए एक फिल्मकार के नाम की सिफारिश करने के साथ हुई।
उन्होंने फिल्म को सामूहिक जुनून का परिणाम बताया। उनके मुताबिक, हर कलाकार और यूनिट के सदस्य ने मेहनताना नहीं लिया।
20 अक्टूबर से शुरू होने वाले इस फिल्म महोत्सव में 54 देशों की 175 फिल्में दिखाई जाएंगी। इसमें वृत्त चित्र और लघु फिल्म भी शामिल हैं।