बार्सिलोना, 14 अक्टूबर (आईएएनएस)। अर्जेटीना के डिफेंडर जेवियर मासचेरानो जून 2019 तक स्पेन के अग्रणी क्लब बार्सिलोना में बने रहेंगे।
क्लब ने इसकी घोषणा गुरुवार को की। हाल के दिनों में मासचेरानो इस क्लब के मजबूत स्तम्भों मे से एक रहे हैं। अपने स्पेनिश साथी गेरार्ड पिके के साथ उन्होंने एक शानदार जोड़ी बनाई है और टीम के लिए अमूल्य योगदान दिया है।
साल 2010 में लीवरपूल से बार्सिलोना का रुख कने वाले मासचेरानो ने इस क्लब के साथ अब तक कुल 17 खिताब जीते हैं। इनमें चार ला लीगा और दो चैम्पियंस लीग खिताब शामिल हैं।