नई दिल्ली, 20 अक्टूबर (आईएएनएस)। एचएलएल लाइफकेयर लिमिटेड (एचएलएल) को भारतीय निर्यात संगठन महासंघ, दक्षिणी क्षेत्र (एफआईईओ, एसआर) ने केरल में शीर्ष निर्यातक की श्रेणी में क्षेत्रीय निर्यात पुरस्कार (स्वर्ण) से सम्मानित किया है।
हाल ही में चेन्नई में आयोजित फियो (एफआईईओ) के स्वर्ण जयंती समारोह के दौरान केंद्रीय वाणिज्य मंत्री निर्मला सीतारमण ने एचएलएल उपाध्यक्ष (विपणन) राजशेखर को पुरस्कार प्रदान किया।
एचएलएल केंद्रीय परिवार एवं स्वास्थ्य मंत्रालय के तहत एक सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम है, जिसका मुख्यालय तिरुवनंतपुरम में है। यह कंडोम, इंटां- यूटेरिन डिवाइस, गर्भ निरोधक गोलियां और आपात स्थिति की गोलियां जैसे गर्भनिरोधकों, रक्त संग्रह बैग, ऑटो डिसेबल सीरिंज, विटों- डायग्नोस्टिक टेस्ट किट, शंट और सैनिटरी नैपकिन सहित विभिन्न प्रकार के स्वास्थ्य देखभाल उत्पादों का निर्माण और विपणन करता है।
राजशेखर ने कहा, “हमें अपने निर्यात योगदान के लिए सम्मानित किये जाने पर बहुत खुशी हुई है। यह सम्मान हमें दुनिया भर में अपनी पहुंच को बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करेगा।”
इस साल, एचएलएल को तीन देशों – अफ्रीका में गाम्बिया और बु*++++++++++++++++++++++++++++र्*ना फासो और कैरेबियन द्वीप समूह में डोमिनिकन गणराज्य से 13 लाख से अधिक अपने हस्ताक्षर महिला कंडोम की आपूर्ति के लिए अपना पहला थोक आर्डर हासिल हुआ था। कंपनी के लिए प्रमुख निर्यात बाजार अफ्रीका और लैटिन अमेरिका के देश हैं।
एचएलएल ने वर्ष 2015-16 के लिए 130 करोड़ रुपये का निर्यात कारोबार दर्ज किया है।
कंपनी 68 देशों में मूड्स कंडोम का निर्यात करती है और 50 देशों के लिए अपने रक्त बैग का निर्यात करती है।