विशाखापट्टनम, 24 अक्टूबर (आईएएनएस)। आंध्र प्रदेश के पुलिस महानिदेशक एन. सम्बाशिवा राव नले सोमवार को कहा कि आंध्र-ओडिशा सीमा के पास हुई मुठभेड़ में 20 से ज्यादा नक्सली मारे गए।
राव ने कहा कि मुठभेड़ की घटना दो राज्यों के विशेष बलों के एक संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान ओडिशा के मलकानगिरी जिले में सोमवार अलसुबह हुई।
महानिदेशक ने संवाददाताओं से कहा कि मुठभेड़ अभी भी जारी है और बरामद हुए हथियारों से पुलिस को संकेत मिला है कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के कुछ शीर्ष नेता, दो महिलाएं मृतकों में शामिल हैं।
नक्सल रोधी बल ग्रेहाउंड के दो कमांडों गोलीबारी में घायल हुए हैं।
उन्होंने कहा कि एक हेलीकॉप्टर घायल कर्मियों और नक्सलियों को विशाखापत्तनम लाने के लिए घटना स्थल पर पहुंचा है।
पुलिस प्रमुख ने कहा, “हमें अभी और सूचना का इंतजार है।”
उन्होंने कहा कि दोनों राज्यों के विशेष बल इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी के बारे में जानकारी मिलने के बाद तलाशी अभियान चला रहे थे।
उन्होंने कहा कि पुलिस ने नक्सलियों से समर्पण करने को कहा, लेकिन उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी। इससे पुलिस को गोलीबारी करने को मजबूर होना पड़ा।