तिरुवनंतपुरम, 24 अक्टूबर (आईएएनएस)। दिल्ली व राजस्थान में बर्ड फ्लू के मामले सामने आने के बाद केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन की अध्यक्षता में सोमवार को एक उच्चस्तरीय बैठक हुई, जिसमें किसानों से अपनी मुर्गियों पर कड़ी निगाह रखने को कहा गया है।
राज्य के पशुपालन मंत्री के.राजू ने कहा कि अलप्पुझा में मंगलवार को सभी पक्षों की एक आपात बैठक होने जा रही है। यह बैठक अलप्पुझा जिले के थाकाझी गांव में बत्तखों के बर्ड फ्लू से संक्रमित होने की आशंका के मद्देनजर हो रही है।
राजू ने कहा, “बचाव संबंधी उपाय किए जा रहे हैं और बत्तखों व मुर्गियों के काफी संख्या में मरने पर किसानों को तत्काल खबर देनी चाहिए।”
दो साल पहले अलप्पुझा, कोट्टायम तथा पथनामथित्ता जिले में बर्ड फ्लू फैलने से हजारों की संख्या में बत्तखों व मुर्गियों को मारना पड़ा था।