कोलंबो, 24 अक्टूबर (आईएएनएस)। श्रीलंका, भारत और मालदीव सहयोग बढ़ाने और सुरक्षाबलों की पारस्परिकता बढ़ाने के लिए गुरुवार को चार दिवसीय तटरक्षा अभ्यास शुरू करेंगे।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, श्रीलंका नौसेना का तटीय गश्ती पोत एसएलएनएस सागर त्रिपक्षीय सैन्याभ्यास में हिस्सा लेने के लिए कोलंबो से मालदीव के लिए रवाना हो गया।
सैन्याभ्यास का 13वां संस्करण समुद्री अनुसंधान एवं बचाव, मानवीय सहायता और आपदा राहत, समुद्री प्रदूषण और लूट रोधी अभियानों पर केंद्रित होगा।