मेक्सिको सिटी, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)। मर्सिडीज टीम के ब्रिटिश चालक लेविस हेमिल्टन ने मेक्सिकन ग्रां प्री. में पोल पोजिशन हासिल कर ली है। वह अब रविवार को इस रेस में जर्मनी के फॉर्मुला-1 ड्राइवर चैम्पियनशिप तालिका में शीर्ष पर काबिज नीको रोसबर्ग से आगे शुरुआत करेंगे।
एफ-1 चैम्पियनशिप को दो बार अपने नाम कर चुके हेमिल्टन ने अपने करियर में 59वीं बार पोल पोजिशन हासिल की है।
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, पोल पोजिशन हासिल करने के रिकॉर्ड में हेमिल्टम जर्मनी के दिग्गज चालक माइकल शूमाकर से नौ कदम पीछे हैं। माइकल ने अपने करियर में 68 बार पोल पोजिशन हासिल की।
हेमिल्टन ने शनिवार को हुई इस रेस को 1 घंटा 18 मिनट और 704 सेकेंड में पूरी कर पोल पोजिशन हासिल की, वहीं रोसबर्ग ने एक घंटे 18 मिनट 958 सेकेंड में रेस को पूरा किया।
रोसबर्ग वर्तमान में 331 अंकों के साथ फॉर्मुला-1 ड्राइवर चैम्पियनशिप तालिका में शीर्ष पर हैं, वहीं हेमिल्टन उनसे 26 अंक पीछे दूसरे स्थान पर हैं।