नई दिल्ली, 3 नवंबर (आईएएनएस)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ओआरओपी योजना लागू किए जाने की मांग को लेकर आत्महत्या करने वाले पूर्व सैनिक के परिवार से मिलने के लिए गुरुवार को हरियाणा में उनके गांव जाएंगे।
केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, “आज (गुरुवार) राम किशन (ग्रेवाल) जी के गांव जाऊंगा और वहां उनके परिवार से मुलाकात करूंगा।”
राजपूताना राइफल्स के पूर्व सैनिक राम किशन ग्रेवाल (70) हरियाणा में भिावानी के बमला गांव के निवासी थे। उन्होंने मंगलवार की रात दिल्ली के एक पार्क में वन रैंक वन पेंशन (ओआरओपी) योजना लागू किए जाने की कथित मांग को लेकर जहर खाकर आत्महत्या कर ली।
केजरीवाल बुधवार को ग्रेवाल के परिवार से मुलाकात के लिए लेडी हार्डिग मेडिकल कॉलेज गए थे, जहां पूर्व सैनिक का शव पोस्टमार्टम के लिए लाया गया था। हालांकि यहां केजरीवाल की पूर्व सैनिक के परिजनों से मुलाकात नहीं हो पाई थी, क्योंकि ग्रेवाल के परिजनों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था।
केजरीवाल ने जब हिरासत में रखे गए पूर्व सैनिक के परिजनों से मुलाकात की कोशिश की तो उन्हें भी हिरासत में ले लिया गया और देर रात तक आर.के. पुरम पुलिस थाने में रखा गया।
उन्हें करीब आधी रात को छोड़ा गया।
केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा।
उन्होंने ट्वीट कर कहा, “इतिहास खुद को दोहरा रहा है। अन्ना हजारे के आंदोलन के दौरान कांग्रेस ने दिल्ली पुलिस की आड़ में छिपकर गुंडागर्दी की थी। अब भाजपा सरकार दिल्ली पुलिस की आड़ में छिपकर गुंडागर्दी कर रही है।”