हाजीपुर (बिहार), 3 नवंबर (आईएएनएस)। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद के काफिले में शामिल एक जीप गुरुवार को उस समय दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जबकि लालू अपने पुत्र और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव के साथ वैशाली जिले में शहीद राजीव कुमार के परिजनों से मिलने उसके गांव जा रहे थे। इस दुर्घटना में चार पुलिसकर्मी घाायल हो गए।
पुलिस के अनुसार, राजद प्रमुख लालू शहीद राजीव कुमार राय के परिजनों से मिलने महुआ विधानसभा क्षेत्र के चखाजी गांव जा रहे थे, तभी नगर थाना के पासवान के चौक के पास उनके काफिले में शामिल एक जीप डिवाइडर से टकरा गई और दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
इस घटना में चार पुलिसकर्मी घायल हो गए। घायलों को हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, जहां सभी की स्थिति से खतरे से बाहर बताई जा रही है।
उल्लेखनीय है कि उधमपुर में पाक रेंजर्स की गोलीबारी में राजीव शहीद हो गए थे। राजीव की शहादत से गांव शोक में डूबा है।