उन्होंने कहा कि भले ही आज रथयात्रा में वे दोनों शामिल नहीं हो सके, लेकिन उन्हें दोनों का ही आशीर्वाद प्राप्त है। अखिलेश ने कहा कि अभी तो प्रदेश में कई जगह रथयात्रा जाएगी। भविष्य में आजम और रामगोपाल जरूर उनके साथ होंगे।
अखिलेश ने ‘विकास से विजय की ओर’ रथयात्रा की शुरुआत के मौके पर संवाददाताओं द्वारा कांग्रेस तथा समाजवादी एवं चरण सिंहवादी दलों के साथ गठबंधन की संभावनाओं पर किए सवाल पर कहा कि यह राष्ट्रीय अध्यक्ष तय करेंगे कि उनको क्या करना है। उम्मीद है कि वह बहुत सोच समझकर फैसला लेंगे।
उन्होंने कहा, “अभी गठबंधन की शुरुआत हुई है या नहीं, यह भी हमें नहीं पता। क्या बात हो रही है, यह भी हमें नहीं पता। गठबंधन होगा, तब कौन ज्यादा पाएगा या खोएगा, इस बारे में राजनीतिक दलों को खुद ही फैसला करना होगा।”
अखिलेश ने कहा, “हम जनता के भरोसे एक बार फिर चुनावी मैदान में उतरेंगे। न हम किसी से नाराज हैं, न ही कोई हमसे। जनता का समर्थन मिले, तो फिर एक बार हमारी सरकार बनेगी।”