श्रीनगर, 5 नवंबर (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर के शोपियां जिले में एक मुठभेड़ में शनिवार को एक आतंकवादी मारा गया। इस दौरान सेना के एक जवान घायल हो गए।
रक्षा प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने आईएएनएस को बताया, “दुबजान जंगल क्षेत्र में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया।”
उन्होंने बताया, “आतंकवादियों ने चुनौती दिए जाने पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।”
मुठभेड़ के दौरान घायल होने वाले जवान की हालत स्थिर बताई जा रही है।