चेन्नई, 5 नवंबर (आईएएनएस)। रजनीकांत की 1982 की फिल्म ‘मंदरू मुगम’ के तमिल रीमेक का निर्माण कर रहे अभिनेता-फिल्मकार राघव लॉरेंस ने कहा है कि 65 वर्षीय सुपरस्टार की फिल्म के रीमेक में काम करना सम्मानित होने जैसा है। लॉरेंस इस फिल्म में अभिनय भी कर रहे हैं। इस फिल्म का नाम अभी तय नहीं है।
लॉरेंस ने आईएएनएस से कहा,”रजनीकांत सर की फिल्म के रीमेक में काम करना सम्मान की बात है। मैं ‘मंदरू मुगम’ के रीमेक का निर्माण करने के साथ ही इसमें अभिनय भी कर रहा हूं। मैं उनका बड़ा प्रशंसक हूं और इसका हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हूं।”
फिल्म के कलाकारों का चयन होना बाकी है, और यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी।
उन्होंने कहा,”हमने अभी तक फिल्म रिलीज की तारीख तय नहीं की है। ‘शिवलिंग’ की रीमेक की शूटिंग पूरी होने के बाद जल्द ही इसकी शूटिंग शुरू करने की योजना है।”
‘मंदरू मुगम’ के रीमेक में लॉरेंस तीन भूमिकाओं में दिखाई देंगे।