मेड्रिड, 6 नवंबर (आईएएनएस)। गैरेथ बेल के दोहरे गोल की बदौलत रियल मेड्रिड ने स्पेन के शीर्ष लीग टूर्नामेंट ‘ला लीगा’ में रविवार को लेगानेस को 3-0 से मात दे दी।
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक सैंटियागो बेर्नाबेयू स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में मिली जीत के साथ रियल ला लीगा के मौजूदा सीजन में अब तक अजेय बना हुआ है।
रियल को अब 19 नवंबर को चिर प्रतिद्वंद्वी एटलेटिको मेड्रिड से भिड़ना है।
रियल 27 अंकों के साथ अंकतालिका में शीर्ष पर बना हुआ है और इस जीत के साथ उसने मौजूदा चैम्पियन बार्सिलोना पर पांच अंकों की बढ़त हासिल कर ली है।
मैच में वेल्स के स्टार स्ट्राइकर बेल ने 38वें और 45वें मिनट में लगातार दो गोल किए, जबकि अल्वारो मोराटा ने मैच के 76वें मिनट में गोल दागा।
रियल के मुख्य कोच जिनेडिन जिदान ने मोराटा के साथ मैच शुरू करने का फैसला लिया और जेम्स रॉड्रिगेज को आराम दिया। इसके अलावा टीम में इस्को एलार्कोन और मातीयू कोवासिक को भी शामिल किया गया।