मुंबई, 13 नवंबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान का कहना है कि उनकी आगामी फिल्म ‘दंगल’ में सभी बाल कलाकारों ने उनसे बेहतर काम किया है।
आमिर ने बाल कलाकारों के अभिनय कौशल के बारे में कहा, “अगर मुझे फिल्म में हमारे अभिनय को रेटिंग देनी हो, तो मैं कहूंगा कि इसमें बच्चों ने मुझसे 10 गुना बेहतर काम किया है। मैं यह बढ़ा चढ़ा कर नहीं कह रहा। मैं पिछले 25 सालों से बॉलीवुड में काम कर रहा हूं, लेकिन ये बच्चे बेहद कुशल हैं।”
नीतेश तिवारी निर्देशित फिल्म महावीर सिंह फोगट की सच्ची कहानी पर आधारित है, जिन्होंने अपनी बेटियों गीता और बबीता को कुश्ती सिखाई थी। बाद में उन्होंने राष्ट्रमंडल खेलों में पदक जीते थे।
फिल्म में फातिमा सना शेख गीता फोगट और सुहानी भटनागर बबीता कुमारी की बचपन की भूमिका में हैं।
आमिर ने कहा, “फिल्म बनाने का फैसला करने के बाद मुझे और नीतेश को इस बात पर यकीन था कि अगर हम सही बाल कलाकार को नहीं चुन पाएंगे तो हम फिल्म नहीं बना सकते। फिल्म का एक बड़ा हिस्सा उनके अभिनय पर निर्भर करता है। यह अभिनय की ही नहीं कुश्ती के लिए शारीरिक सौष्ठव की भी बात थी।”
फिल्म 23 दिसंबर को रिलीज होगी।