पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव चंद्र ने सोमवार को प्रेस को बताया कि राजनीतिक सिस्टम में परिवर्तन को लेकर बहुजन विजय पार्टी का गठन हुआ है।
उन्होंने कहा कि अपनी सुनिश्चित नीतियों व कार्यक्रमों के चलते दलितों व पिछड़ों की एक सर्वमान्य पार्टी के रूप में बहुजन विजय पार्टी तेजी से स्थापित हो रही है तथा उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड सहित देश के पांच राज्यों में पार्टी संगठन का कार्य तेजी से चल रहा है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि देश की आजादी के लगभग 70 साल बीत जाने के बावजूद देश की संसद व विधानसभाओं में एक भी गरीब, मजदूर, किसान, मेहनतकश व सर्वहारा नहीं है जो अब तक की सत्तारूढ़ पार्टियों की देन है। उन्होंने जोर देकर कहा कि बीवीपी भारत के 85 प्रतिशत गरीबों की आवाज संसद व विधानसभाओं में पहुंचाने के लिए कृतसंकल्प है।