नई दिल्ली, 21 नवंबर (आईएएनएस)। जायडस कैडिला के प्रबंध निदेशक पंकज आर. पटेल को भारतीय उद्योग एवं वाणिज्य परिसंघ (फिक्की) के साल 2017 के लिए अध्यक्ष निर्वाचित किया गया है। उद्योग परिसंघ ने एक बयान में सोमवार को इसकी जानकारी दी।
फिक्की के 16 और 17 दिसंबर को आयोजित होने वाली वार्षिक आम बैठक के दौरान पटेल, अंबुजा नेवतिया समूह के अध्यक्ष हर्षवर्धन नेवतिया से कार्यभार संभालेंगे।
जायडस कैडिला एक वैश्विक दवा कंपनी है, जो स्वास्थ्य चिकित्सा के उत्पादों की खोज, विकास, निर्माण, विपणन का कार्य करती है। कंपनी का कारोबार दुनिया भर के 50 देशों में फैला हुआ है।