हांगकांग, 23 नवंबर (आईएएनएस)। शानदार फॉर्म में चल रहीं भारत की अग्रणी बैडमिंटन खिलाड़ी पी. वी. सिंधु ने बुधवार को हांगकांग ओपन का जीत के साथ आगाज किया।
बीते सप्ताह चीन ओपन खिताब जीतने वाली 11वीं विश्व वरीयता प्राप्त सिंधु ने पहले दौर के मुकाबले में इंडोनेशिया की सुसांतो यूलिया योसेफिन को एकतरफा मुकाबले में 21-13, 21-16 से मात दी।
सिंधु को यह मैच जीतने में मात्र 32 मिनट लगे।
पहले गेम में तो सुसांतों पर सिंधु ने जबरदस्त दबदबा बनाया और 2-2 के स्कोर के बाद बढ़त हासिल करने के बाद दोबारा पीछे मुड़कर देखा ही नहीं। इस गेम में सिंधु एक समय 13-5 की बड़ी बढ़त हासिल कर चुकी थीं। सुसांतों ने यहां थोड़ा संघर्ष किया, लेकिन कहीं से भी वह सिंधु के लिए चुनौती नहीं बन पाईं। और सिंधु ने आसानी से यह गेम जीत लिया।
दूसरे गेम में जरूर सुसांतो ने संघर्ष का अच्छा नजारा पेश किया और कभी भी गेम को एकतरफा नहीं होने दिया। इस गेम में दोनों खिलाड़ियों के बीच आगे निकलने की होड़ साफ दिखी। कभी सिंधु बढ़त लेतीं तो अगले ही पल बढ़त सुसांतों के नाम होता।
सुसांतो ने 9-12 से पिछड़ने के बाद लगातार पांच अंक लेते हुए 14-12 से बढ़त हासिल की। सिंधु इस गेम में एक समय फिर 14-16 से पीछे चल रही थीं। सिंधु ने यहां से जोरदार वापसी की और आखिरी के सात अंक लगातार अर्जित करते हुए मैच अपने नाम कर लिया।
सिंधु अब अगले दौर में 28वीं विश्व वरीयता प्राप्त चीनी ताइपे की सू या चिंग से भिड़ेंगी। सिंधु अब तक चिंग से सिर्फ एक बार भिड़ी हैं और उन्हें उस मैच में हार मिली थी। यह मैच मार्च, 2015 में इंडोनेशिया ओपन में हुआ था।
हालांकि तब से सिंधु के प्रदर्शन में जबरदस्त सुधार आ चुका है और इसी वर्ष वह ओलम्पिक के फाइनल तक पहुंचने में सफल रही थीं, हालांकि उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा था।