कोलकाता, 10 दिसम्बर (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को विदेश मंत्री सुषमा स्वाराज के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना की। सुषमा स्वराज का दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में किडनी प्रत्यारोपण किया गया है।
ममता ने ट्वीट किया, “एम्स में सर्जरी के बाद मैं सुषमा जी के जल्द से जल्द पूरी तरह स्वस्थ होने की कामना करती हूं।”
सुषमा स्वराज ने 16 नवंबर को ट्वीट कर कहा था कि वह एम्स में भर्ती हैं, क्योंकि उनकी किडनी खराब हो गई है।
उन्हें अस्पताल में सात नवंबर को भर्ती कराया गया था।
सूत्रों के मुताबिक, प्रत्यारोपण की प्रक्रिया सुबह 8.30 बजे शुरू हुई और अपराह्न 2.30 बजे के आसपास खत्म हुई।