इस दौरान जनरल दलबीर सिंह ने लखनऊ छावनी स्थित सूर्या प्रेक्षागृह में स्टेशन के सैन्य अधिकारियों को संबोधित किया। जनरल सिंह का संदेश मध्य कमान के अंतर्गत आनेवाले परिक्षेत्रों में सैन्य अधिकारियों को विडियो स्ट्रीम किया गया। अपने संबोधन में ले. जनरल दलबीर सिंह ने सेंट्रल सेक्टर में किए गए विकास कार्यो सहित कौशल क्षमता को बढ़ाने तथा समकालीन एवं भविष्य की चुनौतियों से निपटने के लिए की गई ऑपरेशनल तैयारियों पर संतोष जाहिर किया।
जनरल सिंह ने कहा, “भारतीय सेना किसी भी प्रकार कि चुनौतियांे से निपटने के लिए तत्पर है।” जनरल दलबीर सिंह ने साइबर सिक्यूरिटी व हमेशा परिवर्तित आतंकवाद धमकियों के प्रति सजग रहने को कहा।
जनरल सिंह ने पूर्वज वरिष्ठ सैन्यकर्मियों के आदर्शो को अपनाने तथा भूतपूर्व सैनिकों एवं वीर नारियों से मिलकर उनसे जुड़े कल्याणकारी योजनाओं को उन तक पहुंचाने के लिए सतत प्रयासरत रहने की जरूरत पर जोर दिया।