नई दिल्ली, 21 दिसम्बर (आईएएनएस)। प्रदूषण से लड़ने के मद्देनजर लोगों को सार्वजनिक परिवहन के इस्तेमाल के लिए प्रोत्साहित करने के लिए दिल्ली सरकार ने बुधवार को जनवरी महीने के लिए बस किराये में काफी कमी करने का ऐलान किया।
यात्रियों को अब वातानुकूलित बसों में सफर करने के लिए अधिकतम 10 रुपये किराये के रूप में देने होंगे जो पहले 25 रुपये थे। गैर वातानुकूलित बसों का अधिकतम किराया 15 रुपये से घटाकर 5 रुपये कर दिया गया है।
दिल्ली सरकार 4500 बसें चलाती हैं।
दिल्ली के परिवहन मंत्री सत्येंद्र जैन ने यहां कहा, “दिल्ली में प्रदूषण के स्तर को घटाने के लिए यह निर्णय किया गया है, क्योंकि यह जाड़े के मौसम में चरम पर रहता है।”
उन्होंने कहा, “हमने सार्वजनिक परिवहन के इस्तेमाल को प्रोत्साहित करने के लिए किराये घटाने का फैसला किया है।”
जैन ने उम्मीद जताई कि यह निर्णय सड़कों पर कार की संख्या कम करने में मदद करेगा।
गत महीने दिल्ली में प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ गया था। दिल्ली दुनिया के सर्वाधिक प्रदूषित शहरों में एक है।