श्रीनगर, 27 जनवरी (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर में शुक्रवार को मौसम में सुधार दर्ज किया गया, जिसके बाद यहां श्रीनगर अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे से उड़ानों का संचालन शुरू हुआ। यहां खराब मौसम के कारण पिछले चार दिनों से विमानों का परिचालन बंद था।
हवाईअड्डे के एक अधिकारी ने बताया, “दृश्यता में सुधार होने के बाद शुक्रवार को दोपहर बाद पहली उड़ान हवाईअड्डे पर उतरी। उसी विमान ने कश्मीर घाटी से यात्रियों को लेकर वापसी में उड़ान भरी।
कश्मीर घाटी में पिछले पांच दिनों में भारी बर्फबारी और बारिश के कारण इसका संपर्क देश के अन्य हिस्सों से कट गया था। सड़क यातायात के साथ-साथ उड़ानें भी इससे प्रभावित हुईं। लेकिन शुक्रवार को दोपहर से दृश्यता में सुधार के बाद उड़ानों का परिचालन फिर शुरू हुआ।