नई दिल्ली, 9 फरवरी (आईएएनएस)। केंद्र सरकार ने गुरुवार को कहा कि सरकारी एयरलाइंस एयर इंडिया को अक्टूबर तक चार बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान मिलने की उम्मीद है।
नागरिक विमानन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने लोकसभा को बताया, “एक बी787-8 विमान जुलाई में मिलेगा, दो बी787-8 विमान अगस्त में और 27वां बी787-8 विमान अक्टूबर में मिलेगा।”
सिन्हा ने एक लिखित जबाव में बताया, “एयर इंडिया ने सितंबर 2012 से 9 जनवरी 2017 तक कुल 23 ड्रीमलाइनर विमानों की खरीद की है।”
हालांकि मंत्री ने पाया कि इन विमानों में कुछ तकनीकी खराबी पाई गई है।
सिन्हा ने कहा, “इन गड़बड़ियों से हालांकि विमान की सुरक्षा पर कोई विपरीत प्रभाव नहीं पड़ा है। ये डिजायन और प्रणाली की खामी है। इसके अलावा विश्वसनीयता बढ़ाने की प्रक्रिया के तहत कंपनी की तरफ से इसमें नियमित रूप से सुधार किया जा रहा है।”