देवरिया जिले के भाटपारानी क्षेत्र से एक मरीज रामचंद्र को लेकर परिवार के लोग गोरखनाथ अस्पताल की एंबुलेंस से लखनऊ आ रहे थे। सोमवार रात करीब 12 बजकर 30 मिनट पर बस्ती सीमा पर खलीलाबाद इलाके में सड़क पर खड़ी एक खराब ट्रक के पीछे एंबुलेंस टकरा गई। हादसे में बीमार रामचंद्र समेत सभी आठ लोगों की मौत हो गई।
मृतकों की पहचान रामचंद्र, सुशील मनोज, श्वेता, कमल, बृजनाथ विश्वकमार, भीम जी और उनके बेटे के रूप में हुई है। इस घटना से पूरे इलाके में कोहराम मच गया। पुलिस ने सभी के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।