भोपाल, 15 फरवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में राजधानी भोपाल सहित राज्य के कई अन्य हिस्सों में बुधवार सुबह तेज धूप रही। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में कई स्थानों पर धुंध छाने की संभावना जताई है।
मौसम विभाग के मुताबिक, हवाओं के रुख में आए बदलाव से राज्य के मौसम में बदलाव का दौर जारी है। बुधवार को आसमान साफ होने से जहां सुबह से तेज धूप खिली रही, वहीं ठंड का असर कम रहा।
मौसम में आए बदलाव से तापमान भी सामान्य से अधिक बना हुआ है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आगामी 24 घंटों में मौसम शुष्क रहेगा और कई स्थानों पर धुंध छा सकता है।
राज्य के तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। बुधवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 15 डिग्री, इंदौर का 15.7 डिग्री, ग्वालियर का नौ डिग्री और जबलपुर का 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
इससे पहले सोमवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 29.3 डिग्री, इंदौर का 30 डिग्री, ग्वालियर का 27.2 डिग्री और जबलपुर का 27.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।