चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने अपने दक्षिण अफ्रीकी समकक्ष मैते नकोआना-माशाबेन के साथ रविवार को बीजिंग में एक बैठक के दौरान यह टिप्पणी की।
वांग ने कहा कि यह बैठक दक्षिणपूर्वी चीन के तटीय शहर शियामेन में सितंबर में आयोजित होगी। इस बैठक में ब्रिक्स देशों के समान विकास के अलावा अधिक समावेशी और संतुलित आर्थिक वैश्वीकरण को बढ़ावा भी दिया जाएगा।
वांग ने इस दौरान चीन और दक्षिण अफ्रीका के बीच गहन राजनीतिक आपसी विश्वास और पारस्परिक रूप से लाभप्रद सहयोग के सार्थक परिणामों का भी जिक्र किया।