तेहरान, 8 जून (आईएएनएस)। ईरानी संसद भवन और देश के पूर्व सर्वोच्च धार्मिक नेता अयातुल्लाह खुमैनी के मकबरे पर बुधवार को हुए हमलों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है।
तेहरान, 8 जून (आईएएनएस)। ईरानी संसद भवन और देश के पूर्व सर्वोच्च धार्मिक नेता अयातुल्लाह खुमैनी के मकबरे पर बुधवार को हुए हमलों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है।
सरकारी चैनल आईआरआईबी टीवी ने ईरान के गृह मंत्रालय के हवाले से यह जानकारी दी।
हुसैन जोल्फेघरी ने साथ ही कहा कि दोहरे आतंकवादी हमलों में 43 लोग घायल हुए हैं।
इसी बीच संसद भवन पर हमला करने वाले चारों हमलावरों और खुमैनी के मकबरे पर हमला करने वाले दो हमलावरों को मार गिराया गया है।
तेहरान में बुधवार सुबह करीब 10.30 बजे एक साथ दोनों हमलों को अंजाम दिया गया।
आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने हमलों की जिम्मेदारी ली है।