नई दिल्ली, 19 जून (आईएएनएस)। दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर एक जुलाई को दिल्ली में जागरण फिल्मोत्सव के आठवें संस्करण का उद्घाटन करेंगे।
इस फिल्मोत्सव की शुरुआत नई दिल्ली से हो रही है और यह देश भर के 16 शहरों का दौरा करेगा।
इन सोलह शहरों में कानपुर, लखनऊ, इलाहाबाद, वाराणसी, पटना, भोपाल, रांची, लाहौर, इंदौर, लुधियाना और देहरादून शामिल हैं। इस समारोह का समापन सितम्बर में मुंबई में होगा।
आयोजकों की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, राजधानी दिल्ली में फिल्मोत्सव के उद्घाटन के बाद अभिनेता ऋषि कपूर कुछ चर्चाओं में भी हिस्सा लेंगे।
इस महोत्सव का आयोजन दिल्ली के सिरी फोर्ट ऑडिटोरियम में होगा और ऋषि की फिल्में सभी सोलह शहरों में दिखाई जाएंगी। इनमें ‘मेरा नाम जोकर’, ‘बॉबी’, ‘अमर अकबर एंथोनी’, ‘अग्निपथ’ और ‘दो दुनी चार’ शामिल हैं।
महोत्सव में ऋषि के शामिल होने के बारे में जागरण प्रकाशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बसंत राठौर ने कहा, “हमारे लिए यह गर्व की बात है कि अभिनेता ऋषि कपूर ने इस महोत्सव का हिस्सा बनने की स्वीकृति दी है। हमें इसकी शुरुआत का बेसब्री से इंतजार है।”
जागरण फिल्मोत्सव के आठवें संस्करण में विश्व भर की कुल 130 फिल्में दिखाई जाएंगी।