लंदन, 19 जून (आईएएनएस)। फ्रांस के टेनिस खिलाड़ी जो विलफ्राइड सोंगा ने सोमवार को क्वींस क्लब चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के पहले दौर में जीत हासिल की है।
उन्होंने पहले दौर के मैच में हमवतन एड्रीएन मानरिनो को मात दी।
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, पांचवीं वरीय सोंगा ने मानरिनो को सीधे सेटों में 6-2, 6-2 से मात दी।
अंतिम-16 में सोंगा का सामना लक्जमबर्ग के जाइल्स मिलर और जॉर्जिया के निकोलोज बासिलश्विलि के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा।