नई दिल्ली, 19 जुलाई (आईएएनएस)। केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी में ’22वें दिल्ली इकॉनॉमिक्स सम्मेलन 2017′ का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर सिंगापुर के उप प्रधानमंत्री थर्मन शंमुगरतनम ‘इंडिया डेवलपमेंट स्ट्रेटजी और इंटरनेशनल एंगेजमेंट पोस्ट हाईपर ग्लोबलाइजेशन’ पर उद्घाटन भाषण देंगे।
यहां जारी आधिकारिक बयान के अनुसार, इस एक दिन के सम्मेलन में पहला पूर्ण सत्र ‘फ्यूचर ऑफ कैश’ पर होगा। इस विषय पर मुख्य वक्ता हार्वर्ड विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र के प्रोफेसर केनथ एस रोगोफ होंगे, जबकि भारतीय रिजर्व बैंक के उप गवर्नर विरल आचार्य सत्र के सभापति होंगे।
बयान के अनुसार, दूसरे सत्र में यूआईडीएआई के पूर्व अध्यक्ष नंदन नीलेकणि ’21वीं सदी के तेल के रूप में डेटा : भारत का उत्तर’ पर व्याख्यान देंगे। इस सत्र के सभापति नीति आयोग के सदस्य बिबेक देबरॉय होंगे।
इसके बाद रीक्लेमिंग क्रेडिबिलिटी और इफेक्टिवनेश : ‘द चैलेंज फॉर द इकॉनॉमिक्स प्रोफेशन’ पर पैनल चर्चा होगी। इसमें सिंगापुर के उप प्रधानमंत्री थर्मन शंमुगरतनम, हार्वर्ड के प्रोफेसर केनथ एस. रोगोफ, योजना आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष डॉ. मोंटेक सिंह अहलूवालिया और पूर्व वित्त सचिव विजय केलकर भाग लेंगे। इस सत्र के सभापति केंद्र सरकार के मुख्य वित्त सलाहकार डॉ. अरविंद सुब्रह्मण्यम होंगे।