भोपाल, 19 जुलाई (आईएएनएस)। सरदार सरोवर बांध की उंचाई बढ़ाए जाने से डूब में आ रहे लोगों की समस्याओं को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अवगत कराने के मकसद से अपने कार्यकर्ताओं के साथ भोपाल पहुंची नर्मदा बचाओ आंदोलन की संस्थापक मेधा पाटकर और आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयोजक आलोक अग्रवाल सहित लगभग 500 लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
आलोक अग्रवाल ने आईएएनएस को बताया कि मेधा और उनके साथी बुधवार की सुबह दिल्ली से भोपाल पहुंची। वे किसान रैली में हिस्सा लेकर लौटी थी। उन्होंने भोपाल में मुख्यमंत्री चौहान से मुलाकात करने का विचार बनाया, ताकि सरदार सरोवर बांध से डूब में आने वालों की समस्याओं से अवगत कराया जा सके। यहां पहुंचे 500 लोगों को हिरासत में लिया गया।
अग्रवाल ने बताया कि 350 लोगों को हबीबगंज थाने और 150 से ज्यादा लोगों को जेल के बाहर रखा गया। शाम को सभी को रिहा कर दिया गया।
ज्ञात हो कि सरदार सरोवर की उंचाई बढ़ाने से पहले 31 जुलाई से पहले विस्थापितों का पुनर्वास करने के सर्वोच्च न्यायालय ने निर्देश दिए हैं। सरदार सरोवर की उंचाई बढ़ने से 192 गांव और एक नगर डूब में आने वाले हैं। इससे 40 हजार परिवार प्रभावित होने वाले हैं।