Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » फिलीपींस में 6.2 तीव्रता का भूकंप

फिलीपींस में 6.2 तीव्रता का भूकंप

मनीला, 11 अगस्त (आईएएनएस)। फिलीपींस के लुजॉन द्वीप पर शुक्रवार को रिक्टर पैमाने पर 6.2 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया। हालांकि, भूकंप में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, भूकंप के झटके अपराह्न् 1.28 बजे महसूस किए गए, और यह मनीला के दक्षिण कोई 51 किलोमीटर दूर, पुतोल के उत्तर पूर्व में 2.5 किलोमीटर पर 168 किलोमीटर की गहराई में स्थित था।

फिलीपींस ज्वालामुखी और भूकंप संभावित क्षेत्र ‘रिंग ऑफ फायर’ में स्थित है। जहां लगभग 7,000 बार भूकंप आ चुके हैं, जिनमें से अधिकांश झटके मध्यम दर्जे के रहे हैं।

फिलीपींस में 6.2 तीव्रता का भूकंप Reviewed by on . मनीला, 11 अगस्त (आईएएनएस)। फिलीपींस के लुजॉन द्वीप पर शुक्रवार को रिक्टर पैमाने पर 6.2 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया। हालांकि, भूकंप में किसी के हताहत होने की मनीला, 11 अगस्त (आईएएनएस)। फिलीपींस के लुजॉन द्वीप पर शुक्रवार को रिक्टर पैमाने पर 6.2 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया। हालांकि, भूकंप में किसी के हताहत होने की Rating:
scroll to top