भोपाल :राज्य शासन ने 68 नायब तहसीलदार को तहसीलदार पद पर पदोन्नत किया है। पदोन्नति के बाद सभी की नई पदस्थापना की गयी है।
श्रीमती स्वाति झारिया (सूर्या) को नरसिंहपुर से जबलपुर, श्री रामेश्वर त्रिपाठी को सीधी, श्री संजय कुमार जैन विदिशा, श्री अनिल राघव ग्वालियर को वर्तमान पदस्थापना पर ही पदोन्नत किया गया है। श्री चंद्रमणि सोनी को सतना से रीवा, श्रीमती फरीदा खान को खरगोन से हरदा, श्रीमती सरोज अग्निवंशी को राजगढ़ से विदिशा, श्री हरिशंकर पटेरिया को छतरपुर से दमोह, श्री कन्छेदीलाल कीर को सतना से होशंगाबाद, श्री बारसिंह डुडबे इंदौर से खण्डवा, श्री जगन्नाथ सांवले राजगढ़, श्री बलराम बघेल रीवा, श्री शैलेन्द्र बड़ोनिया जबलपुर को अपनी वर्तमान पदस्थापना पर तहसीलदार के पद पर ही पदोन्नत किया गया है। श्री रमेश प्रसाद कौल अनूपपुर से उमरिया, श्री राजेश कुमार मरावी को सिवनी से शहडोल, श्री प्रताप कुमार अगास्या को रीवा से खरगोन, कुमारी सीमा कनेश (मोर्य) को नीमच से बड़वानी, श्रीमती माधवी वर्मा को रायसेन से रतलाम, श्री राजेश कुमार सिंह को इंदौर से शाजापुर, श्रीमती प्रतिज्ञा ढेंगुला ग्वालियर से दतिया, श्री अजय कुमार हिंगे को नीमच से रतलाम, श्री धीरेन्द्र पाराशर को मंदसौर से उज्जैन, श्री इसरार अहमद खान को विदिशा से आगर-मालवा, श्री प्रशांत अग्रवाल को बालाघाट से मंडला, श्री शैलेष द्विवेदी को कटनी से जबलपुर, श्री ब्रह्मस्वरूप श्रीवास्तव को अशोकनगर से श्योपुर, कुमारी विनीता जैन को छतरपुर, श्रीमती नमिता खरे को जबलपुर वर्तमान पदस्थापना स्थल पर ही तहसीलदार के पद पर पदस्थ किया गया है। श्री अजय भूषण शुक्ला को जबलपुर से हरदा, श्री मानवेन्द्र सिंह राजपूत को सागर से छतरपुर, श्रीमती शुभ्रता त्रिपाठी को दतिया से ग्वालियर, श्री संदीप श्रीवास्तव को बालाघाट से सीधी, श्री संजय कुमार दुबे को टीकमगढ़ में ही, श्रीमती भूमिजा सक्सेना को ग्वालियर में वर्तमान पदस्थापना पर तहसीलदार के पद पर पदस्थ किया गया है।
कुमारी लीना पंकज को दतिया से भिण्ड, श्री राजेन्द्र जैन को सीहोर में ही तहसीलदार के पद पर पदस्थ किया गया है। श्री अनूप श्रीवास्तव छिन्दवाड़ा से बालाघाट, श्री अवनीश मिश्रा सीहोर से राजगढ़, श्री मोहम्मद सिराज को भोपाल से जबलपुर, श्रीमती पूर्वी तिवारी को जबलपुर में वर्तमान पदस्थापना पर ही तहसीलदार के पद पर पदस्थ किया गया है। श्रीमती शिल्पी दिवाकर को भोपाल से सीहोर, श्री निकेत चौरसिया को सागर से टीकमगढ़, श्री सत्यनारायण सोनी को रायसेन से विदिशा, श्री आनंद मालवीय शाजापुर को वर्तमान पदस्थापना स्थल पर ही तहसीलदार के पद पर पदस्थ किया गया है। कुमारी निधि वर्मा इंदौर से उज्जैन, श्रीमती रंजना पाटीदार को बड़वानी से खरगोन, श्री महेन्द्र पटेल को सतना में वर्तमान पदस्थापना स्थल पर तहसीलदार के पद पर पदस्थ किया गया है। श्री कन्हैया लाल तिलवारी को सीहोर से राजगढ़, श्रीमती अंशु सोनी को जबलपुर से मण्डला, श्री सुनील जायसवाल को उज्जैन से धार, श्रीमती निधि चौकसे को हरदा से छिन्दवाड़ा, श्री विनोद राठौर को इंदौर से देवास, श्री महेन्द्र प्रताप सिंह किरार को वर्तमान पदस्थापना भोपाल में ही तहसीलदार के पद पर पदस्थ किया गया है। श्रीमती नीता कोरी को नरसिंहपुर से छिन्दवाड़ा, कुमारी मोनिका बाघमारे को होशंगाबाद से खंडवा, श्रीमती विंकी उइके (सिंहमारे) को नरसिंहपुर से होशंगाबाद, कुमारी देवंती परते को रतलाम में वर्तमान पदस्थापना पर ही पदोन्नत किया गया है। श्री रघुवीर सिंह मरावी भोपाल से रायसेन, श्री रमेश सिसोदिया को रीवा से उज्जैन, श्री चंद्रसिंह धार्वे को धार से उज्जैन, श्री राजेश सोरते को भोपाल में ही पदस्थ किया गया है। श्री नरेन्द्र सिंह यादव को रायसेन से विदिशा, श्री गुलाब सिंह बघेल को ग्वालियर से भिण्ड, श्री कैलाश नारायण ओझा को विदिशा से श्योपुर, श्री जितेन्द्र कुमार वर्मा को सीधी से सतना, श्री सर्वेश कुमार यादव को मुरैना से भिण्ड, श्री राजेन्द्र कुमार वर्मा को छिन्दवाड़ा से पन्ना और श्री रमेश परमार को मंदसौर से पदोन्नत कर सागर तहसीलदार के पद पर पदस्थ किया गया है।