मेलबर्न, 21 जनवरी (आईएएनएस)। वल्र्ड नम्बर-2 कैरोलीना वोज्नियाकी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
वोज्नियाकी ने महिला एकल वर्ग के चौथे दौर में स्लोवाकिया की मगदालेना रेबारिकोवा को सीधे सेटों में 6-3, 6-0 से मात दी।
डेनमार्क की खिलाड़ी वोज्नियाकी को वल्र्ड नम्बर-21 रेबारिकोवा को हराने में ज्यादा समय नहीं लगा। वोज्नियाकी ने एक घंटे तीन मिनट तक चले मैच में रेबारिकोवा को सीधे सेटों में आसानी से हरा दिया।
क्वार्टर फाइनल में वोज्नियाकी का सामना अब स्पेन की कार्ला सुआरेज नवारो से होगा।
सुआरेज ने चौथे दौर के मैच में इस्टोनिया की एनेट कोंटावेट को दो घंटे और 17 मिनट के भीतर 4-6, 6-4, 8-6 से मात देकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश हासिल किया।
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, वोज्नियाकी 2012 से आस्ट्रेलियन ओपन के अंतिम आठ में जगह नहीं बना पाई थीं, जहां उन्हें बेल्जियम की किम क्लिट्जर ने मात दी थी।
जीत के बाद वोज्नियाकी ने कहा, “छह साल पहले, काफी लंबा समय हो गया। मैं सिर्फ इतना कह सकती हूं कि मैं अच्छी स्थिति में हूं। मैं गेंद को अच्छे से मार रही हूं और पिछले छह महीने से सब कुछ अच्छा हो रहा है।”
27 साल की वोज्नियाकी ने अभी तक कोई भी ग्रैंड स्लैम खिताब नहीं जीता है।