नई दिल्ली, 25 सितम्बर – भारतीय युवा कांग्रेस के कम से कम 150 कार्यकर्ताओं को गुरुवार को हिरासत में ले लिया गया। ये लोग काला धन भारत वापस लाने के चुनावी वादे को पूरा करने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की विफलता के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। लगभग दो हजार की संख्या में कार्यकर्ता राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे। प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी की और पुलिस की नाकेबंदी तोड़ने की कोशिश की।
युवा कांग्रेस के दिल्ली इकाई के अध्यक्ष अमित मल्लिक ने आईएएनएस को बताया, “हम सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं, क्योंकि उन्होंने कोई भी किया गया वादा पूरा नहीं किया, चाहे वह काला धन वापस लाने की बात हो या सीमा पर घुसपैठ का मुद्दा।”
पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बल प्रयोग किया और कुछ लोगों को हिरासत में लिया। उन्हें निकट के पुलिस थाने ले जाया गया, जहां से कुछ घंटे बाद उन्हें छोड़ दिया गया।
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त एस.बी.एस.त्यागी ने आईएएनएस को बताया, “उनके हिंसक हो जाने पर हमें बल प्रयोग करना पड़ा और कुछ को हिरासत में लेना पड़ा।”