मेलबोर्न, 25 सितंबर – अडाणी समूह ने गुरुवार को कहा कि उसे कोयला खदान परियोजना से संबंधित 1.94 अरब डॉलर की रेल लाइन परियोजना के लिए आस्ट्रेलिया सरकार की अनुमति मिल गई है। कंपनी ने यहां एक बयान जारी कर कहा, “कार्मिकेल खदान को राष्ट्रमंडल सरकार की अनुमति मिलने और अगस्त में नॉर्थ गैलिली बेसिन रेल परियोजना (एनजीबीआर) को क्वींसलैंड कॉर्डिनेटर जेनरल की अनुमति मिलने के बाद अडाणी आज एनजीबीआर को पर्यावरण मंत्री ग्रेग हंट से मंजूरी मिलने की घोषणा का स्वागत करती है।”
क्वींसलैंड में 16.5 अरब डॉलर की कार्मिकेल कोयला खदान परियोजना के लिए कंपनी को आस्ट्रेलिया सरकार से जुलाई के आखिर में मंजूरी मिली थी।
इस परियोजना से भारत के 10 करोड़ लोगों को बिजली मिल सकती है।
इस परियोजना से हर साल छह करोड़ टन कोयला हासिल हो सकता है और इसकी ढुलाई के लिए 189 किलोमीटर लंबी रेल लाइन का विकास करना होगा।
परियोजना से 60 साल तक 300 अरब डॉलर मूल्य का कोयला हासिल हो सकता है।
कोयले को रेल लाइन से एबट प्वाइंट पर बनने वाले बंदरगाह तक निर्यात के लिए लाया जाएगा।