संयुक्त राष्ट्र, 15 मार्च (आईएएनएस)। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कथित तौर पर ब्रिटेन में रूस के पूर्व जासूस को नर्व एजेंट के जरिए जहर देने के प्रयास की निंदा की है।
गुटेरेस के उपप्रवक्ता हक ने बुधवार को बताया, “महासचिव ब्रिटेन में जासूस पर नर्व एजेंट से जहर देने के मामले से चिंतित हैं। किसी भी परिस्थिति और प्रारूप में नर्व एजेंट रसायन का इस्तेमाल अस्वीकार्य है और यह अंतर्राष्ट्रीय कानून का गंभीर उल्लंघन है।”
हक ने संवाददाता सम्मेलन में बताया, “महासचिव ने नर्व एजेंट या रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल की निंदा की है और उन्हें उम्मीद है कि इस घटना की पूर्ण जांच होगी।”
गौरतलब है कि रूस के पूर्व जासूस सर्गेइ स्क्रिप्ल (66) और उनकी बेटी यूलिया (33) चार मार्च को दक्षिणी इंग्लैंड में एक शॉपिंग सेंटर के बाहर एक बेंच पर बेहोशी की हालत में मिले थे। दोनों फिलहाल अस्पताल में हैं और इनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।