नई दिल्ली, 18 मार्च (आईएएनएस)। विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) की लघु-मंत्री स्तरीय दो दिवसीय बैठक सोमवार से यहां शुरू होने जा रही है। इस बाबत रविवार को जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि बैठक में हिस्सा लेने के लिए भारत ने 50 देशों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया है।
वाणिज्य मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि बैगर पूर्व घोषित एंजेडे के डब्ल्यूटीओ की इस बैठक का मकसद बहुपक्षीय व्यापार की विविध चुनौतियों पर विचारों का आदान-प्रदान करना है। मंत्रालय ने उम्मीद जाहिर की है कि इस बैठक से कुछ प्रमुख मसलों पर राजनीतिक मार्गदर्शन प्राप्त होगा।
भारत द्वारा आयोजित डब्ल्यूटीओ की यह दूसरी मंत्री स्तरीय लघु बैठक है। इससे पहले ऐसी ही बैठक 2009 में हुई थी।