अबु धाबी, 25 मार्च (आईएएनएस)। आगामी फिल्म ‘रेस 3’ के सेट पर आंख में चोट लगने के बाद अभिनेत्री जैकलिन फर्नाडिस ने फिल्म की शूटिंग दोबारा शुरू कर दी है। फिल्म के क्लाइमैक्स सीक्वेंस के लिए वह धूप का चश्मा लगाकर शूटिंग कर रहीं हैं।
अभिनेत्री यहां फिल्म के मारधाड़ वाले सीक्वेंस की शूटिंग कर रही थीं। इसी क्रम में जब वह स्क्वैश खेल रही थीं, तो उनकी आंख में चोट आई।
उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई, जिसके बाद वह जल्द ही सेट पर लौट आईं और शूटिंग शुरू की।
हालांकि, आंख में चोट के कारण अभिनेत्री फिल्म के क्लाइमैक्स सीक्वेंस के लिए धूप का चश्मा पहनकर शूटिंग कर रही हैं।
उन्होंने शनिवार को इंस्टाग्राम पर प्रशंसकों का शुक्रिया अदा करते हुए एक वीडियो में कहा, “जल्द ठीक होने की कामना करने वाले सभी प्रशंसकों को शुक्रिया। यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है। मेरी दाहिनी आंख में चोट लगी और अब मैं क्लाइमैक्स सीक्वेंस के लिए धूप का चश्मा पहन रही हूं, इसलिए हैरान न हों।”
‘रेस 3’ में जैकलिन, सलमान खान, अनिल कपूर, बॉबी देओल, साकिब सलीम और डेजी शाह प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
रेमो डिसूजा द्वारा निर्देशित फिल्म वर्ष 2018 में ईद पर रिलीज होगी।