मुंबई, 25 मार्च (आईएएनएस)। फिल्म ‘अक्टूबर’ के गीत ‘ठहर जा’ के संगीतकार अभिषेक अरोड़ा ने कहा कि अभिनेता वरुण धवन ने सुझाया था कि यह रोमांटिक गीत अरमान मलिक गाएं।
अभिषेक ने आईएएनएस से कहा, “यह एक रोमांटिक गीत है और इसमें बहुत अच्छी मेलोडी है। अरमान ने इसे खूबसूरती से गाया है। गीत का ड्राफ्ट तैयार करने के बाद, जब (निदेशक) शूजित सरकार और वरुण ने इसे सुना, तो वरुण ने केवल अरमान का नाम सुझाया। वह चाहते थे कि अरमान ही यह गीत गाएं।”
संगीतकार ने कहा, “हम सब सहमत हुए क्योंकि अरमान की आवाज में गहराई है। लोग उनकी आवाज सुनना पसंद करते हैं। ‘ठहर जा’ के लिए इस तरह के भावपूर्ण स्वर की आवश्यकता थी।”
जिंगल करने के अलावा, अरोड़ा इससे पहले शूजित सरकार के साथ ‘विक्की डोनर’ और ‘रनिंग शादी’ में काम कर चुके हैं।