वाशिंगटन, 28 मार्च (आईएएनएस)। चीन ने अमेरिका को उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन की चीन यात्रा की जानकारी देते हुए बताया कि वह इस सप्ताह बीजिंग आए थे।
‘एफे’ की रिपोर्ट के अनुसार, व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा कि बीजिंग और वाशिंगटन के बीच सोमवार को हुए संवाद में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का अपने अमेरिकी समकक्ष के लिए एक संदेश भी शामिल है।
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने कहा कि अमेरिका ने दक्षिण कोरिया और जापान के साथ किम की यात्रा के बारे में बात की है।
उन्होंने कहा, “हम इस घटनाक्रम को इस बात के प्रमाण के रूप में देखते हैं कि अधिकतम दबाव का हमारा प्रयास उत्तरी कोरिया के साथ वार्ता के लिए उचित माहौल पैदा कर रहा है।”
किम जोंग-उन ने अपनी पत्नी री सोल-जू के साथ रविवार को चीन यात्रा की थी। 2011 में सत्ता में आने के बाद से उनकी यह पहली विदेश यात्रा थी।
किम ने शी से मुलाकात के दौरान कोरियाई प्रायद्वीप के परमाणु निरस्त्रीकरण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।