अनिल सिंह(भोपाल)- ड्रोन महाशय अब मप्र में अपनी आमद दर्ज करवा चुके हैं.लगभग चार लाख कीमत के ये इलेक्ट्रॉनिक पंछी अब आ चुके हैं जिनका उद्देश्य है मेलों की भीड़ पर निगरानी करना,बाढ़ की सूरत में सहायता,दूर-दराज के खेतों की निगरानी आदि कार्य के लिए ड्रोन का मध्यप्रदेश में इस्तेमाल किया जाएगा.
अभी तक मप्र के लोग ड्रोन को सिर्फ चित्रों और टेलीविज़न में देख पाते थे लेकिन अब इसका उपयोग शुरू करना तय हो गया है.उम्मीद है की यह ड्रोन कई योजनाओं में काम आएगा और समाज की भलाई में उपयुक्त होगा.