नई दिल्ली, 25 अप्रैल (आईएएनएस)। वित्त वर्ष 2017-18 की चौथी तिमाही में महिंद्रा फाइनेंस ने 82 फीसदी का मुनाफा दर्ज किया है, जोकि 499.9 करोड़ रुपये रहा। जबकि एक साल पहले समान तिमाही में यह 278 करोड़ रुपये था।
कंपनी ने बुधवार को जारी एक बयान में कहा कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी आय बढ़कर 2,507 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 2,133 करोड़ रुपये थी।
बयान में कहा गया है कि वित्त वर्ष 2017-18 के लिए महिंद्रा फाइनेंस ने 200 फीसदी लाभांश की घोषणा की है।
वहीं, सालाना आधार पर कंपनी ने वित्त वर्ष 2017-18 में मुनाफे में दोगुनी वृद्धि दर्ज की है और यह 1,024 करोड़ रुपये रहा, जबकि इसके पिछले वित्त वर्ष में यह 512 करोड़ रुपये था। 31 मार्च को खत्म हुए वित्त वर्ष में कंपनी की आय बढ़कर 8,573 करोड़ रुपये रही, जबकि एक साल पहले यह 7,201 करोड़ रुपये थी।
महिंद्रा फाइनेंस ने बताया कि 31 मार्च, 2018 तक उसके प्रबंधन में कुल परिसंपत्तियां (एयूएम) 55,101 रुपये थीं, जबकि 31 मार्च, 2017 तक कंपनी के प्रबंधन में 46,627 करोड़ रुपये की एयूएम थी। इस प्रकार इसमें 18 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई।