रियो डी जनेरियो, 29 अप्रैल (आईएएनएस)। ब्राजील के फुटबाल क्लब स्पोर्ट रेसिफे ने देश के पूर्व अंतर्राष्ट्रीय मिडफील्डर मिशेल बस्तोस को ऋण करार पर अपनी टीम में शामिल किया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, बस्तोस अपने करियर को फिर से संवारने की कोशिश कर रहे हैं और इसी क्रम में यह नया करार किया गया है।
बेस्तोस 2016 में साओ पाउलो से पाल्मेरास क्लब में शामिल हुए थे और तब से ही वह संघर्ष कर रहे हैं।
रेसिफे फुटबाल क्लब के निदेशक क्लॉस कमारा ने एक बयान में कहा, “बस्तोस जैसे खिलाड़ी के साथ करार कर काफी खुश हैं। उनका अनुभव, प्रतिभा और काम हमारी टीम में उन्हें महत्वपूर्ण खिलाड़ी का दर्जा देगा।”
इस ऋण करार से जुड़ी अन्य जानकारियों को साझा नहीं किया गया है।
ब्राजील की राष्ट्रीय फुटबाल टीम के लिए 10 मैच खेल चुके बस्तोस के पेशेवर करियर को 17 साल हो गए हैं और इस दौरान उन्होंने फायेनूर्ड, लिले, ल्योन, शाल्के और रोमा जैसे क्लबों के साथ करार किया है।