लंदन, 29 अप्रैल (आईएएनएस)। क्रिस्टल पैलेस ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) में शनिवार को सेलहर्स्ट पार्क में खेले गए मुकाबले में लीसेस्टर सिटी को 5-0 की करारी शिकस्त दी।
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, इस जीत के बाद क्रिस्टल पैलेस अंकतालिका में 38 अंकों के साथ 11वें पायदान पर पहुंच गई है जबकि लीसेस्टर नौवें पायदान पर काबिज है।
क्रिस्टल पैलेस ने मैच की आक्रामक शुरुआत की और विल्फ्रेड जाहा ने 17वें मिनट में टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। 38वें मिनट में जेम्स मैकआर्थर ने गोल दागकर मेजबान टीम की बढ़त को दोगुना कर दिया।
पहले हाफ में दो गोलों से पिछड़ने के बाद दूसरे हाफ में लिसेस्टर ने मैच की वापसी की कोशिशें तेज की लेकिन 56वें मिनट मार्क आल्ब्राइटन को रेड कार्ड मिला और मेहमान टीम की राह और मुश्किल हो गई।
अंतिम 10 मिनट में क्रिस्टल पैलेस ने तीन गोल किए और मैच को 5-0 से अपने नाम किया। पैलेस के लिए रूबेन लोफटस-चीक (81वें मिनट), पैट्रिक वेन आन्होल्ट (84वें मिनट) ने गोल किए।
मैच के 90वें मिनट में बेंटेके ने पेनाल्टी के माध्यम से गोल दागकर टीम की शानदार जीत सुनिश्चित की।